Government Letter Hindi Sample | Hindi Letter Format Download | Government Hindi Letter Sample Format |
Government Letter Hindi Sample: दोस्तो सरकारी कार्यालय में पत्राचार हिन्दी माध्यम से ज्यादा किया जाता है। साथ ही हिन्दी माध्यम से किये गये पत्राचार का तौर तरीका भी विशेष प्रकार का होता है। सरकारी कर्मचारी प्रायः परीक्षा पास होते है जिसके पाठ्यक्रम में हिन्दी माध्यम से किये गये पत्राचार की पूर्ण जानकारी दी गयी होती है।
परन्तु, डाटा इन्ट्री आपरेटर जो सरकारी कार्यालय में कार्य करने हेतु प्रतिनियुक्त किये जातै है। उन्हें इनका ज्ञान नहीं होता है। वैसे तो प्रायः सरकारी कर्मचारी द्वारा पत्र का ड्राफ्ट तैयार किया जाता है और उसे ही कम्प्युटर द्वारा टाईप कराया जाता है। परन्तु कई बार ऐसा होता है जब सीधे कम्प्युटर पर ही पत्र तैयार कराया जाता है।
ऐसे में पुराने कम्प्युटर ऑपरेटर को कोई परेशानी नहीं होती है परन्तु नये कम्प्युटर ऑपरेटर को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्हें यह पता नहीं होता है अपने उपर के कार्यालय हेतु पत्र कैसे तैयार किया जाय। इन्ही परेशानियों में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की मदद हेतु इस पोस्ट में हिन्दी सरकारी पत्र का उदाहरण दिया जा रहा है।
Government Letter Hindi Sample क्या है?
सरकारी कार्यालय में पत्राचार हेतु हिन्दी में पत्र का प्रेषण किया जाता है। पत्र में लेखन की पद्धति विभिन्न परिस्थितियों अनुसार अलग-अलग होती है। जिनके बारे में विस्तार से जानकारी को Sample के माध्यम से बताया जा रहा है।
Government Letter Hindi Sample के प्रकार
सरकारी कार्यालय में पत्र लेखन परिस्थियों के अनुसार कई प्रकार के होते है। इनमें से ज्यादा प्रयोग में लाये जाने तरीको को बिन्दुओं में बाँट कर बताया जा रहै है।
- समान विभाग अंतर्गत अधीनस्थ कार्यालय हेतु बगैर प्रतिलिपि हिन्दी में लिखा जाने वाला पत्र
- समान विभाग अंतर्गत उच्चस्थ कार्यालय हेतु बगैर प्रतिलिपि हिन्दी में लिखा जाने वाला पत्र
- समान विभाग अंतर्गत अधीनस्थ कार्यालय हेतु प्रतिलिपि सहित हिन्दी में लिखा जाने वाला पत्र
- समान विभाग अंतर्गत उच्चस्थ कार्यालय हेतु प्रतिलिपि सहित हिन्दी में लिखा जाने वाला पत्र
- अन्य विभाग अंतर्गत उच्च कार्यालयों हेतु में हिन्दी में लिखा जाने वाला पत्र
- अन्य विभाग अंतर्गत निम्न स्तर के कार्यालयों हेतु में हिन्दी में लिखा जाने वाला पत्र
- किसी एक बाहरी ब्यक्तियों के लिए लिखा जाने वाला पत्र
- कई बाहरी ब्यक्तियों के लिए लिखा जाने वाला पत्र