Airtel Fastag Recharge: इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप मोबाईल से Airtel Fastag को Online Recharge करना , उसके बैलेस की जानकारी पता करना, आसानी से बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे. जिससे टोल प्लाजा को बिना रुके पार कर सकते है।
कई बार ऐसा होता है जब आप टोल प्लाजा के पास होते है और आप चाहते है पहले अपने Airtel Fastag का बैलेस पता करें, फिर अपनी गाड़ी को टोल लेन में Park करें. जिससे आपको टोल टैक्स पे करने में परेशानी नहीं हो.
क्योंकि यदि आपके Airtel Fastag Wallet में बैलेंस नहीं होगा तो आपको ज्यादा टोल टैक्स पे करना होगा. यदि आप टोल लेन से पहले बैलेंस पता करके बैलेंस मेनटेन कर लेते है तो आपको ज्यादा पैसा नहीं देना होगा.
इस पोस्ट में आप जानेंगेः-
Check Airtel Fastag Balance
दोस्तो जो लोग अपने फास्टटैग वालेट में परेशानी से बचने के लिए हमेंशा Sufficient Balance मेनटेन रखते है. तो यह पोस्ट उनके लिए नहीं है.
यह पोस्ट उनके लिए है जो लोग अपने फास्टटैग वालेट में जरुरत के अनुसार बैलेंस रखते है. जितना वे सफर करते है उसी के हिसाब से बैलेंस रखते है.
जब किसी सफर पर जाते है जरुरत के अनुसार बैलेंस रिचार्ज कर लेते है. लेकिन कई बार ऐसा होता है हमें अचानक कहीं जाना होता हैं. और हमें बैलेंस की जानकारी भी नहीं होती है.
Airtel Fastag Balance Check on Mobile Step
- Step 1
अपने मोबाईल में Airtel Thanks App को Install करें.
- Step 2
अब Install किये गए Airtel Thanks App को ओपन करें.
Step 3
Thoda Wait Kare
Step 4
Scroll Kare
Step 5
Fastag Recharge Per Click Kare
Step 6
Vehicle Registration No Enter Kare
Step 7
Ab Ap Balance Dekh Sakte Hai