Avoid the deduction of deferment charge, You need to Apply Electric Load Increase immediately. Because, Presently in Bihar, deferment charge is being deducted for using more than the approved load of electricity.
So, If you want to do this, know about the process of Electric Load Increase in Bihar Online, After know about process you can easily do this.
In this post Full Process describe in detail about Apply Electric Load Increase online in Bihar. So, Don’t skip any line and read this post completely and getting information about the process of Electric Load Change Apply and do this without any problem.
Electric Load Increase Online NBPDCL Bihar
बिहार में इस समय बिजली के स्वीकृत लोड से ज्यादा इस्तेमाल करने पर डिफारमेंट चार्ज की कटौती की जा रही है। यदि आप इस चार्ज के कटौती से बचना चाहते है तो इसके लिए आपको इलेक्ट्रीक लोड को खपत के अनुसार रखना होगा।
तो यदि आप Load Change की प्रक्रिया की जानकारी सर्च कर रहै है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर है,
क्योंकि, इस पोस्ट में Electric Load Change करने की पूरी पक्रिया बतलायी गयी है, तो इस प्रक्रिया की जानकारी हेतु, इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
बिहार सरकार द्वारा NBPDCL/SBPDCL के उपभोक्ताओं को अपना स्वीकृत लोड बढ़ाने की व्यवस्था SUVIDHA App में दी है। जोकि Android Application है, जिसके माध्यम के लोड बढ़ाने की प्रक्रिया निम्नप्रकार हैः-
Step 1 – Play Store से Suvidha App को मोबाईल में इन्सटॉल करें।
Play Store से सुविधा ऐप इन्सटाल करने के बाद उसे ओपन करने का ऑपशन दिखायी देगा। उस पर क्लिक कर यह ऐप ओपन हो जाएगा। जिसके बाद आप कई सारे सर्विस के लिए एपलाई कर सकते है।
Step 2 – Load Change पर Click करें।
सुविधा ऐप में Other Service Section में Load Change ऑपशन के माध्यम से आप मीटर लोड को बढ़ा एवं घटा सकते है। लोड बढ़ाने एवं घटाने के लिए Load Change ऑपशन पर क्लिक करें।
Step 3 – Enter ConID/CA No में अपना Consumer Id Enter करें।
Load Change ऑपशन पर क्लिक करने पर नीचे फोटो जैसा विंडों ओपन होगा, जहाँ पर आप अपना Consumer Id डालकर फेच डिटेल पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके कनेक्शन से संबंधित जानकारी दिखायी देगी।
Step 4 – अब आपके वर्तमान में जो लोड एवं फेज स्वीकृत है उसकी सूचना दिखायी देगी। और नीचे Increase Load बटन दिखायी देगा।
Step 5 – Button पर क्लिक करने के बाद Send Otp का बटन दिखेगा।
Step 6 – बटन पर क्लिक करने के बाद मोबाईल पर एक Otp प्राप्त होगा, उसे Enter करें।
Step 7 – साथ ही नया लोड कितना चाहते है उसे Enter करें।
Step 8 – अब Old Load and Phase के साथ साथ New Load and Phase की जानकारी दिखेगी।
Step 9 – अगर दिखायी गयी जानकारी सही है तो Submit बटन पर क्लिक करें।
Step 10 – अब Successfully का Message दिखेगा। इसके साथ ही प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
Electric Load Increase FAQs
How can I increase my electric meter load?
Ans. Increase electric meter load in bihar through Suvidha App. Process given in post, Please Read.
How do I know my meter load capacity?
Ans. Through Suvidha App and Bihar Sugam Smart Meter App, You can view your current meter load capacity.
What is the maximum load for single-phase?
Ans. 5 Kw maximum load you can take for single phase in bihar.
Conclusion
अंत में, बताना चाहेंगे, कि Deferment Charges से बचने के लिए Approved Load को Consume Load के अनुसार Electric Load Increase कर लें।
आशा करते है Electric Load Increase से संबंधित दी गयी जानकारी आपको पंसद आयी होगी। इस पोस्ट से संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु हमें कमेन्ट अवश्य करें।
अन्य ढेर सारी इन्टरनेट से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियाँ, हमारे होमपेज पर उपलब्ध है। हमारे Homepage पर जाने हेतु Click करें।