HomeBiographyआकांक्षा दुबे: जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, फिल्म | Akanksha Dubey Biography In...

आकांक्षा दुबे: जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, फिल्म | Akanksha Dubey Biography In Hindi [6 Best Song]

5/5 - (1 vote)

आकांक्षा दूबे एक भोजपूरी एक्ट्रेस थी, जोकि बुलेट पर जीजा गाने से फेमस हुई थी. यदि आप Akanksha Dubey Biography को पढ़ना चाहते है इनके जीवन से जुड़े रोचक बातों को जाने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।

इनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों जैसे एक्टिंग, शिक्षा, उम्र, इनकम आदि के बारे में विस्तृत चर्चा इस पोस्ट में की जा रही है। अंकाक्षा के पवन सिंह के साथ किये गये गाना ‘’ये आरा कभी हारा नहीं’’ जीवन के आखिरी गाना बन गई।

इनके नमरिया कमरिया में खोस देब, दरवाजा खुला छोड़ आई, राजा जवान हम लइका, साटा के पैसा जैसे गाने में किये गये हॉट डांस एवं बोल्ड सीन के लिए  बिहार एवं उत्तर प्रदेश में काफी पसंद किया गया।

भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्रीज में एक जाना माना नाम बन चुकी थी, इन्होने वाराणसी स्थित होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

अकांक्षा दूबे: जीवन परिचय

नामअकांक्षा दूबे (Akanksha Dubey)
जन्म तिथि21 अक्टूबर 1996
जन्म स्थानविंध्याचंल, मिर्जापूर, उतरप्रदेश
लंबाई5 फीट 6 इंच
पिता का नाममनोज दूबे
माता का नामरिंकू दूबे
पेशामॉडलिंग, एक्टिंग, डांसिग
भाईहरिओम दूबे, आदित्य दूबे
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्महिन्दू

अकांक्षा दूबे: शुरुआती जीवन

अकांक्षा दूबे का जन्म 21 अक्टुबर 1986 को मनोज दूबे के यहाँ उत्तरप्रदेश के विंध्याचल मिर्जापूर में हुआ था। उनके पिता एक बिजनेश मैन है एवं उनकी माँ हाउसवाईफ है। 

इनके बड़े भाई का नाम हरिओम दूबे एवं छोटे भाई का नाम आदित्य दूबे है। इनके बड़े भाई की शादी वर्ष 2022 में हुई है एवं छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहे है।

अकांक्षा दूबे: करियर

akanksha dubey 2

अकांक्षा दूबे को बचपन से ही टीवी देखने का काफी शौक था। इनके माता पिता चाहते थे कि अकांक्षा पढ़ लिखकर आई पी एस अधिकार बने लेकिन इनका झुकाव अभिनय एवं नृत्य की ओर था। 

शुरुआती करियर

करियर के शुरुआत में टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर छोटे छोटे डांस और एक्टिंग के विडियो को शेयर किया करती थी। साथ ही वह कम-कम विडियो डालती थी, 

धीरे धीरे उन्होंने ज्यादा विडियो डालना शुरू कर किया. धीरे धीरे उनके वह विडियो तेज़ी से वायरल होने लगे. जिसके बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढती गई.

उस समय उनके काफी ज्यादा फॉलोअर्स हो गये थे. और वर्तमान में इंस्टाग्राम पर उनके 1.75 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.

इस्टाग्राम पर फेमस होने के बाद उन्होंने वर्ष 2016 में यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वह डेली नियमित रुप से विडियो, और डेली ट्रेवल के बारे में विडियो बना कर डाला करती थी.

फिल्मी करियर

अपने सहेली पंतजलि पाण्डेय के सलाह पर भोजपूरी फिल्म में करियर बनाने की कोशिश शुरु कर दी। जिसके बाद इन्होंने भोजपूरी फिल्म में अपना करियर बनाया। 

वर्ष 2019 में इनको भोजपूरी फिल्म मेरी जंग मैरा फैसला में ब्रेक मिला। जो इनकी पहली फिल्म बनी। वर्ष 2021 में अयाज खान और ऋषभ कश्यप के साथ एक भोजपुरी फिल्म मुझसे शादी करोगी में लीड रोल करने का मौका मिला। 

SRK म्यूजिक विडियो पर काम करने वाली आशी तिवारी ने इन्हें पहला भोजपुरी एल्बम पर काम करने का मौका दिया. इसके बाद इन्होने कई गाने के साथ – साथ तीन से चार फिल्मों में भी काम किया

भोजपूरी फिल्म के आलावा इन्होंने भोजपूरी म्यूजिक विडीयो कमर एक नंबर, राजा जवान हम लइका और कमरिया में काम किया। इन गानो के कारण इन्हें काफी पंसद भी किया गया। 

के जीवन के आखिरी गाना ये आरा कभी हारा नहीं दिनांक-26 मार्च 2023 को रिलीज हुई, उसी दिन उनके आत्महत्या कर लेने की भी खबर भी मिडीया के माध्यम से उनके फैंस को पता चली।

Akanksha Dubey Social Media

akanksha dubey 3

Refrence

Hindi Me Help Team
Hindi Me Help Teamhttps://hindimehelp.net
यह बिहार के छोटे से शहर से है. ये अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. है, इन्होनें डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स किया हुआ. साथ ही इन्होनें कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करते है, इन्होने महत्वपूर्ण जानकारियों को इंटरनेंट के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, आदि विषयों के बारे में लिखते है। लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया ये ज्यादातर कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लिखते है. साहित्य में इनकी रुचि के कारण कहानी, कविता, दोहा को आसान भाषा में प्रस्तुत करते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular