यदि आपके यहाँ Bihar Bijli Smart Meter लगा हुआ है और आप Bihar Bijli Smart Meter Balance Check एवं Recharge करना नहीं जानते है तो बिजली का इस्तेमाल करने में आपको परेशानी होगी,
इसके बारे में यदि आप जानना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है, क्योंकि इस पोस्ट में आप जानेंगे Bihar Bijli Smart Meter का Balance Check करना और Recharge करने की जानकारी Step by Step
Bihar Bijli Smart Meter Balance Check & Recharge
दोस्तों बिहार में NBPDCL एवं SBPDCL द्वारा Smart Prepaid Meter लगाया जा रहा है, Smart Prepaid Meter नाम की तरह इसका मतलब भी है पहले भुगतान करें बाद में इस्तेमाल करें.
जिनके यहाँ भी यह मीटर लगा हुआ है उन्हें पहले मीटर को रिचार्ज करना पड़ेगा, तब जाकर उनके यहाँ बिजली की सप्लाई मीटर द्वारा मिलेगी.
Pay Bill & Recharge | Click Here |
Quick Bill Payment | NBPDCL |
NBPDCL Prepaid Meter Recharge | Click Here |
Bihar Bijli Smart Meter App | Click Here |
Bihar Bijli Official Wesbite | Click Here |
Bihar Bijli Smart Meter Portal | Click Here |
इससे पहले मीटर द्वारा बिजली मिलती रहती थी, जिसका भुगतान बिल आने के बाद अंतिम तिथि से पहले भुगतान करना होता था, अंतिम तिथि के बाद बिजली की सप्लाई रहती थी, लेकिन भुगतान करने पर कुछ अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ता था.
By Mobile
App Installation & Registration
Step 1– Google Play Store से Bihar Bijli Smart Meter App को Install करें.
Step 2– Consumer Id Enter करें.
Step 3 – Register Mobile No. Enter करें.
Step 4 – Register Button per Click करें.
Step 5 – अब मोबाईल पर प्राप्त OTP को डाले एवं ओके बटन पर क्लिक करें.
Balance Check
यदि अब आपके द्वारा बैलेस समाप्त होने से पहले रिचार्ज नहीं किया जाता है तो सप्लाई मीटर से स्वतः बंद हो जाएगी. लेकिन इसमें कुछ छूट दी जा रही है, जैसे रात में यदि बैलेस खत्म होता है तो बिजली रात्रि में नहीं कटेगी, सुबह होते ही काट दी जाएगी.
इसलिए इसके बैलेस को चेक करने एवं रिचार्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी हमें होनी चाहिए, जिससे हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाय.
बैलेंस को चेक करने के लिए मोबाईल में इन्सटॉल एप्लीकेशन को ओपन करेंगे। ओपन करते ही सबसे पहले आपके मीटर का बैलेस ही दिखाई देगा। उसके बगल में उसे रिचार्ज करने का बटन दिखाई देगा।
इस तरह से आप अपने मोबाईल से ही अपने कनज्यूमर आई डी का बैलेस जान सकेंगे।
Balance Recharge
बैलेंस को रिचार्च करना बेहद ही आसान है, इसके लिए अपने मोबाईल में इन्सटॉल किये गये एप्लीकेशन को ओपन करें. इसके बाद एप्लीकेशन ओपन होते ही सबसे पहले आपकोअपना बैलेंस दिखाई देगा, उसके बगल में रिचार्ज का ऑपशन दिखेगा।
By Website
Step 1 – Open Site nbpdcl.co.in on Browser
Step 2 – Click on Instant Payment
Step 3 – Click on View and Pay Bill
Step 4 – Enter Consumer No.
Step 5 – Click Submit Button
Step 6 – Enter Recharge Amount
Step 7 – Click on Confirm Payment
Step 8 – Click on UPI and Enter UPI Mobile No.
Step 9 – Open UPI App on Mobile
Step 10 – Enter UPI Code
Step 11 – Click Ok
Conclusion
आशा करते है Bihar Bijli Smart Meter Balance Check & Recharge के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। हालांकि बिहार में हर घर बिजली योजना के अन्दर काफी सारी सुविधायें दी जा रही है। हमारे होमपेज पर और भी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है।