Personal Blog: दोस्तों, यदि आप गूगल पर “Personal Blog क्या होता है?” या “Personal Blog के फायदे हिंदी में” जैसे सवाले के जवाब खोज कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। आज हम आपको इस विषय में विस्तार से बताएंगे।
दोस्तों, आपने यूट्यूब या गूगल पर कभी न कभी Personal Blogging, Personal Blog या Personal Blogger के नाम से सुना होगा। यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते हैं, तो आपने वहां भी ब्लॉगिंग के नाम सुना होगा। तो आखिरकार, Personal Blogging क्या होता है? यह हमें पैसे कमाने में मदद करता है। चलिए, हम यहां इसके बारे में जानते हैं।
Table of Contents
What is Personal Blog meaning in Hindi
दोस्तों, वेबसाईट कई प्रकार के होते है, लेकिन जब कोई वेबसाईट के माध्यम से अपने विचार एवं जानकारियाँ Share करता है तो उसे Personal Website कहते है एवं
Personal Blog को हम आसान भाषा में उस ब्लॉग को कह सकते है, जो किसी व्यक्ति (individual) द्वारा चलाया जाता है और जिसमें वह अपने विचारों, जानकारियों या कुछ अन्य बातों को ब्लॉग की मदद से दूसरों के साथ साझा करता है, कह सकते हैं।
जब आप इंटरनेट पर किसी भी ब्लॉग को देखते हैं तो उसे Personal Blog होने के लिए यह अनिवार्य नहीं है कि वह किसी व्यक्ति द्वारा चलाया जाता हो।
बहुत से लोग ग्रुप में काम करते हैं जिसे हम ग्रुप ब्लॉगिंग कहते हैं जिसे हम Personal Blog नहीं कह सकते।
इंटरनेट पर आप बहुत सारे ब्लॉग देख सकते हैं जैसे कि News Blog या कोई भी अन्य ब्लॉग। इनमें से बहुत सारे ब्लॉग Personal भी होते हैं जो किसी व्यक्ति द्वारा चलाए जाते हैं,
जबकि कुछ अन्य ब्लॉग ग्रुप में काम करते हैं। जैसे कि न्यूज ब्लॉग ज्यादातर ग्रुप में काम करते हैं और इन्हें हम Personal Blog नहीं कह सकते।
What is Personal Blog Benefits
- Self Owner: दोस्तों, एक Personal Blog बनाने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको किसी और के अंदर काम करने की ज़रूरत नहीं होती है।
आपको जब मन चाहे, तब काम करने का अवसर मिलता है और जब मन नहीं चाहता, तब काम करने से मुक्ति मिलती है। जबकि अगर आप किसी के अंदर काम करते हैं, तो आपको हमेशा समय पर अपने काम के लिए उपलब्ध रहना होता है।
- Unlimited Income: Personal Blog का दूसरा सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने ब्लॉग से किए गए सभी अर्जित कमाई को खुद ही प्राप्त कर सकते हैं। जबकि आप किसी अन्य के अंदर काम करते हैं तो आपको एक निश्चित मात्रा में पैसे मिलते हैं।
- Unlimited Type of Work: इसका तीसरा सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने व्यूअर्स के साथ बहुत आसानी से संवाद कर सकते हैं।
इसके बराबर, जब आप किसी अन्य के अंदर काम करते हैं तो आपको उन कामों को ही करना होता है, जो उन्होंने आपके लिए असाइन किए होते हैं।
- Growth in Popularity: इसे बनाने का चौथा फायदा यह है कि जब आप लोगों के बीच में अच्छे से चल रहे होते हैं तो आपकी आवाज़ और अधिक सुनी जाती है।
इससे आपको सोशल मीडिया पर अधिक Followers भी मिल सकते हैं जो आपके ब्लॉग को बढ़ावा देते हैं लेकिन जब आप किसी के Under काम करते हैं तो आपकी आवाज़ उतनी ही सुनी जाती है जितनी कि आपके बॉस की।
इसलिए अपने Personal Blog को बनाना आपके ब्लॉग के विकास और आपकी व्यक्तिगत वृद्धि के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है।
- Amazing Customization: इसका पांचवां सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने ब्लॉग को अपने इच्छानुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। आप जो चाहेंगे वह सब ब्लॉग में डाल सकते हैं और उसे अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन कर सकते हैं। जबकि आप किसी के Under काम करते हैं तो उनके अनुसार ही आपका काम और डिजाइन होता है।
- Easy Time Schedule: इसका छठा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने ब्लॉग को आपके द्वारा चलाया जाता है। आप जो चाहेंगे उसे लिख सकते हैं और उसका समय भी आप तय कर सकते हैं। जबकि आप किसी के Under काम करते हैं तो आपको उनकी दिशा और समय के अनुसार काम करना पड़ता है।
इसलिए, अपना पर्सनल ब्लॉग बनाना एक बहुत ही फायदेमंद विचार हो सकता है। इससे आपको काम करने की जगह और समय की जरूरत नहीं होती है और
आप अपने ब्लॉग को अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन भी कर सकते हैं। साथ ही, आप अपने viewers से आसानी से इंटरैक्ट कर सकते हैं और अगर वो आपको सोशल मीडिया पर पसंद करते हैं तो वो आपसे जुड़ सक
Personal Blog से पैसे कैसे कमाएं
जब कोई व्यक्ति अपना ब्लॉग बनाता है तो उसका सबसे बड़ा मकसद उससे इनकम करना होता है। आप भी अपना पर्सनल Blog बनाकर इससे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले Google AdSense पर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप नहीं चाहते कि आपके ब्लॉग पर विज्ञापन लगें तो आप Affiliate Marketing के जरिए भी अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों, इस पोस्ट “Personal Blog meaning in Hindi – Personal Blog का मतलब क्या होता है?” में मैंने बताया है कि Personal Blog का मतलब क्या होता है और इसके बनाने के क्या फायदे होते हैं।
आप इस पोस्ट की मदद से अपना खुद का Personal Blog बना सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बताएं और अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं।
Image Credit-Freepik.com