Home Blog Page 3

6 Steps To Do Airtel Fastag Recharge Online? [Easy Steps]

airtel fastag recharge

Airtel Fastag Recharge: इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप मोबाईल से Airtel Fastag को Online Recharge करना , उसके बैलेस की जानकारी पता करना, आसानी से बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे. जिससे टोल प्लाजा को बिना रुके पार कर सकते है।

कई बार ऐसा होता है जब आप टोल प्लाजा के पास होते है और आप चाहते है पहले अपने Airtel Fastag का बैलेस पता करें, फिर अपनी गाड़ी को टोल लेन में Park करें. जिससे आपको टोल टैक्स पे करने में परेशानी नहीं हो.

क्योंकि यदि आपके Airtel Fastag Wallet में बैलेंस नहीं होगा तो आपको ज्यादा टोल टैक्स पे करना होगा. यदि आप टोल लेन से पहले बैलेंस पता करके बैलेंस मेनटेन कर लेते है तो आपको ज्यादा पैसा नहीं देना होगा.

इस पोस्ट में आप जानेंगेः-

Check Airtel Fastag Balance

दोस्तो जो लोग अपने फास्टटैग वालेट में परेशानी से बचने के लिए हमेंशा Sufficient Balance मेनटेन रखते है. तो यह पोस्ट उनके लिए नहीं है.

यह पोस्ट उनके लिए है जो लोग अपने फास्टटैग वालेट में जरुरत के अनुसार बैलेंस रखते है. जितना वे सफर करते है उसी के हिसाब से बैलेंस रखते है.

जब किसी सफर पर जाते है जरुरत के अनुसार बैलेंस रिचार्ज कर लेते है. लेकिन कई बार ऐसा होता है हमें अचानक कहीं जाना होता हैं. और हमें बैलेंस की जानकारी भी नहीं होती है.

Airtel Fastag Balance Check on Mobile Step

  • Step 1

अपने मोबाईल में Airtel Thanks App को Install करें.

  • Step 2

अब Install किये गए Airtel Thanks App को ओपन करें.

Airtel Fastag Recharge 1

Step 3

Thoda Wait Kare

Airtel Fastag Recharge 2

Step 4

Scroll Kare

Airtel Fastag Recharge 3

Step 5

Fastag Recharge Per Click Kare

Airtel Fastag Recharge 4

Step 6

Vehicle Registration No Enter Kare

Airtel Fastag Recharge 5

Step 7

Ab Ap Balance Dekh Sakte Hai

Airtel Fastag Recharge 6

Airtel Fastag Balance Recharge on Mobile Step

How To Check Bihar Bijli Smart Meter Balance & Recharge 2023

bihar electric prepaid meter

यदि आपके यहाँ Bihar Bijli Smart Meter लगा हुआ है और आप Bihar Bijli Smart Meter Balance Check एवं Recharge करना नहीं जानते है तो बिजली का इस्तेमाल करने में आपको परेशानी होगी,

इसके बारे में यदि आप जानना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है, क्योंकि इस पोस्ट में आप जानेंगे Bihar Bijli Smart Meter का Balance Check करना और Recharge करने की जानकारी Step by Step

Bihar Bijli Smart Meter Balance Check & Recharge

दोस्तों बिहार में NBPDCL एवं SBPDCL द्वारा Smart Prepaid Meter लगाया जा रहा है, Smart Prepaid Meter नाम की तरह इसका मतलब भी है पहले भुगतान करें बाद में इस्तेमाल करें.

जिनके यहाँ भी यह मीटर लगा हुआ है उन्हें पहले मीटर को रिचार्ज करना पड़ेगा, तब जाकर उनके यहाँ बिजली की सप्लाई मीटर द्वारा मिलेगी.

Pay Bill & RechargeClick Here
Quick Bill PaymentNBPDCL
NBPDCL Prepaid Meter RechargeClick Here
Bihar Bijli Smart Meter AppClick Here
Bihar Bijli Official WesbiteClick Here
Bihar Bijli Smart Meter PortalClick Here

इससे पहले मीटर द्वारा बिजली मिलती रहती थी, जिसका भुगतान बिल आने के बाद अंतिम तिथि से पहले भुगतान करना होता था, अंतिम तिथि के बाद बिजली की सप्लाई रहती थी, लेकिन भुगतान करने पर कुछ अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ता था.

By Mobile

App Installation & Registration

Step 1– Google Play Store से Bihar Bijli Smart Meter App को Install करें.

Step 2– Consumer Id Enter करें.

Step 3 – Register Mobile No. Enter करें.

Step 4 – Register Button per Click करें.

Step 5 – अब मोबाईल पर प्राप्त OTP को डाले एवं ओके बटन पर क्लिक करें.

Balance Check

यदि अब आपके द्वारा बैलेस समाप्त होने से पहले रिचार्ज नहीं किया जाता है तो सप्लाई मीटर से स्वतः बंद हो जाएगी. लेकिन इसमें कुछ छूट दी जा रही है, जैसे रात में यदि बैलेस खत्म होता है तो बिजली रात्रि में नहीं कटेगी, सुबह होते ही काट दी जाएगी.

इसलिए इसके बैलेस को चेक करने एवं रिचार्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी हमें होनी चाहिए, जिससे हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाय.

बैलेंस को चेक करने के लिए मोबाईल में इन्सटॉल एप्लीकेशन को ओपन करेंगे। ओपन करते ही सबसे पहले आपके मीटर का बैलेस ही दिखाई देगा। उसके बगल में उसे रिचार्ज करने का बटन दिखाई देगा।

इस तरह से आप अपने मोबाईल से ही अपने कनज्यूमर आई डी का बैलेस जान सकेंगे।

Balance Recharge

बैलेंस को रिचार्च करना बेहद ही आसान है, इसके लिए अपने मोबाईल में इन्सटॉल किये गये एप्लीकेशन को ओपन करें. इसके बाद एप्लीकेशन ओपन होते ही सबसे पहले आपकोअपना बैलेंस दिखाई देगा, उसके बगल में रिचार्ज का ऑपशन दिखेगा।

By Website

Step 1 – Open Site nbpdcl.co.in on Browser

nbpdcl1

Step 2 – Click on Instant Payment

bihar bijli smart meter

Step 3 – Click on View and Pay Bill

Step 4 – Enter Consumer No.

Step 5 – Click Submit Button

Step 6 – Enter Recharge Amount

Step 7 – Click on Confirm Payment

Step 8 – Click on UPI and Enter UPI Mobile No.

Step 9 – Open UPI App on Mobile

Step 10 – Enter UPI Code

Step 11 – Click Ok

Personal Blog Meaning: What is It? Types, Benefits & How to Create Blog 2023 [In HIndi]

personal blog meaning

दोस्तों, यदि आप गूगल पर “Personal Blog Meaning” या “Personal Blog के फायदे हिंदी में” जैसे सवालो के जवाब खोज कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। आज हम आपको इस विषय में विस्तार से बताएंगे।

दोस्तों, आपने यू-ट्यूब या गूगल पर कभी न कभी Personal Blogging, Personal Blog या Personal Blogger के नाम से सुना होगा।

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते हैं, तो आपने वहां भी ब्लॉगिंग के नाम सुना होगा। तो आखिरकार, Personal Blogging क्या होता है? यह हमें पैसे कमाने में मदद करता है। चलिए, हम यहां इसके बारे में जानते हैं।

Personal Blog Meaning: What is It?

personal blog meaning
Image: freepik.com

दोस्तों, वेबसाईट कई प्रकार के होते है, लेकिन जब कोई वेबसाईट के माध्यम से अपने विचार एवं जानकारियाँ Share करता है तो उसे Personal Blog Website कहते है एवं

Personal Blog को हम आसान भाषा में उस ब्लॉग को कह सकते है, जो किसी व्यक्ति (individual) द्वारा चलाया जाता है और जिसमें वह अपने विचारों, जानकारियों या कुछ अन्य बातों को ब्लॉग की मदद से दूसरों के साथ साझा करता है, कह सकते हैं।

जब आप इंटरनेट पर किसी भी ब्लॉग को देखते हैं तो उसे Personal Blog होने के लिए यह अनिवार्य नहीं है कि वह किसी व्यक्ति द्वारा चलाया जाता हो।

बहुत से लोग ग्रुप में काम करते हैं जिसे हम ग्रुप ब्लॉगिंग कहते हैं जिसे हम Personal Blog नहीं कह सकते।

इंटरनेट पर आप बहुत सारे ब्लॉग देख सकते हैं जैसे कि News Blog या कोई भी अन्य ब्लॉग। इनमें से बहुत सारे ब्लॉग Personal भी होते हैं जो किसी व्यक्ति द्वारा चलाए जाते हैं,

जबकि कुछ अन्य ब्लॉग ग्रुप में काम करते हैं। जैसे कि न्यूज ब्लॉग ज्यादातर ग्रुप में काम करते हैं और इन्हें हम Personal Blog नहीं कह सकते।

What is Different Types of Personal Blogs

Personal Blog के कई प्रकार होते है, जो नीचे दिये जा रहे है, आप अपने पंसद के अनुसार इनमें से कोई भी शुरु कर सकते है।

Food Blog: इस प्रकार के व्लॉग में Food के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाती है। जैसे इसके कितने प्रकार होते है, उन्हें बनाने के तरीके के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जाती है।

Travel Blog: बहुत लोगों को घुमने को शौक होता है, इसलिए वे लोग घुमते रहते है और अपने इस अनुभव को ब्लॉग के जरीये लोगों के साथ शेयर करते है, जिससे लोगों को इस जानकारी से लाभ प्राप्त हो सके। जैसेः-

  • Distance Between
  • Avin Yaduvanshi

Fitness Blog: इस प्रकार के ब्लॉग में Health से जुड़ी जानकारी दी जाती है, जैसे Diet Tips, Exercise Tips आदि

Self Improvement Blogs:

Motivational Blogs:

Finance Blogs: इस प्रकार के Blog में Finance से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी होती है। जैसे eloanoffer एक Personal Blog वेबसाईट है जिसमें Finance से जुड़ी कई प्रकार की आवश्यक जानकारी है

Personal Blog Ideas

यदि आप भी वर्ष 2023 में Blogging शुरु करना चाहते है तो नीचे दिये गये Ideas पर काम कर सकते हैः-

  • Receipe
  • Fittness
  • Finance
  • Life Style
  • Movie
  • Finance

Personal Blog Benefits

दोस्तों Personal Blog से फायदे कमाने के लिए आवश्यक है कि सबसे पहले Personal Blog Meaning को अच्छी तरीके से समझ लें, क्योंकि इसके बाद ही आप इससे कमाई कर सकते है। इसलिए उपर दिये गये जानकारी को पूरी तरह पढ़ लें,

  • Self Owner: दोस्तों, एक Personal Blog बनाने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको किसी और के अंदर काम करने की ज़रूरत नहीं होती है।

    आपको जब मन चाहे, तब काम करने का अवसर मिलता है और जब मन नहीं चाहता, तब काम करने से मुक्ति मिलती है। जबकि अगर आप किसी के अंदर काम करते हैं, तो आपको हमेशा समय पर अपने काम के लिए उपलब्ध रहना होता है।
  • Unlimited Income: Personal Blog का दूसरा सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने ब्लॉग से किए गए सभी अर्जित कमाई को खुद ही प्राप्त कर सकते हैं। जबकि आप किसी अन्य के अंदर काम करते हैं तो आपको एक निश्चित मात्रा में पैसे मिलते हैं।
  • Unlimited Type of Work: इसका तीसरा सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने व्यूअर्स के साथ बहुत आसानी से संवाद कर सकते हैं।

    इसके बराबर, जब आप किसी अन्य के अंदर काम करते हैं तो आपको उन कामों को ही करना होता है, जो उन्होंने आपके लिए असाइन किए होते हैं।
  • Growth in Popularity: इसे बनाने का चौथा फायदा यह है कि जब आप लोगों के बीच में अच्छे से चल रहे होते हैं तो आपकी आवाज़ और अधिक सुनी जाती है।

    इससे आपको सोशल मीडिया पर अधिक Followers भी मिल सकते हैं जो आपके ब्लॉग को बढ़ावा देते हैं लेकिन जब आप किसी के Under काम करते हैं तो आपकी आवाज़ उतनी ही सुनी जाती है जितनी कि आपके बॉस की।

    इसलिए अपने Personal Blog को बनाना आपके ब्लॉग के विकास और आपकी व्यक्तिगत वृद्धि के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है।
  • Amazing Customization: इसका पांचवां सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने ब्लॉग को अपने इच्छानुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। आप जो चाहेंगे वह सब ब्लॉग में डाल सकते हैं और उसे अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन कर सकते हैं। जबकि आप किसी के Under काम करते हैं तो उनके अनुसार ही आपका काम और डिजाइन होता है।
  • Easy Time Schedule: इसका छठा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने ब्लॉग को आपके द्वारा चलाया जाता है। आप जो चाहेंगे उसे लिख सकते हैं और उसका समय भी आप तय कर सकते हैं। जबकि आप किसी के Under काम करते हैं तो आपको उनकी दिशा और समय के अनुसार काम करना पड़ता है।

इसलिए, अपना पर्सनल ब्लॉग बनाना एक बहुत ही फायदेमंद विचार हो सकता है। इससे आपको काम करने की जगह और समय की जरूरत नहीं होती है और

आप अपने ब्लॉग को अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन भी कर सकते हैं। साथ ही, आप अपने viewers से आसानी से इंटरैक्ट कर सकते हैं और अगर वो आपको सोशल मीडिया पर पसंद करते हैं तो वो आपसे जुड़ सक

Personal Blog से पैसे कैसे कमाएं

personal blog meaning

जब कोई व्यक्ति अपना ब्लॉग बनाता है तो उसका सबसे बड़ा मकसद उससे इनकम करना होता है। आप भी अपना पर्सनल Blog बनाकर इससे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले Google AdSense पर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप नहीं चाहते कि आपके ब्लॉग पर विज्ञापन लगें तो आप Affiliate Marketing के जरिए भी अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से आपने “Personal Blog Meaning in Hindi – Personal Blog का मतलब क्या होता है?” जाना और इसके बनाने के क्या फायदे होते हैं।

आप इस पोस्ट की मदद से अपना खुद का Personal Blog बना सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बताएं और अगर आपके पास कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं।

Image Credit-Freepik.com

Nikhat Zareen: Biography, Medal, Carrer, Family [Success Story]

Nikhat Zareen: निखत ज़रीन, भारतीय महिला बॉक्सर हैं जिन्होंने अपने जुनून, परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति से दुनिया के सामने अपनी मुकाबले करने का संदेश दिया है। वह एक जुनूनी खिलाड़ी हैं जिन्होंने बॉक्सिंग में अपना नाम रोशन किया है। इस बात का सबूत है कि उन्होंने दो बार विश्व युवा चैंपियनशिप में भारत को प्रतिनिधित्व करते हुए सफलता हासिल की है। निखत ज़रीन की बाइओग्राफी में उनके सफलता के पीछे की कहानी बहुत ही रोमांचक और प्रेरक है।

Nikhat Zareen Biography Overview

नामनिकहत जरीन
जन्म तिथि14 जून 1996
जन्म स्थाननिजामाबाद, आंध्र प्रदेश अब तेलांगाना
पिता का नाममो0 जमील अहमद
माता का नामपरवीन सुलताना
वजन51 कि0
पेशाबॉक्सिंग
स्वर्ण पदक2022, इस्तानबुल2022, बीरमिघम2023, न्यू दिल्ली

Personal life

निखत ज़रीन एक भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जो अपनी महत्वपूर्ण योगदान से इस क्षेत्र में उभरी हैं। वह अंडर-17 बॉक्सिंग चैंपियन भी हैं। 

निकहत जरीन का जन्म दिनांक-14 जून 1996 को मो0 जमील अहमद के यहाँ आंध्र प्रदेश के निजामाबाद शहर में जोकि अब तेलगांना के नाम से जाना जाता है हुआ था.

इनकी माता का नाम परवीन सुलताना है। इनकी प्राईमरी शिक्षा निजामाबाद के निर्मला हृदय बालिका उच्च विद्यालय से हुआ है। इनके बी0 ए0 की पढ़ाई ए.भी कॉलेज जोकि हैदराबाद ,तेलगांना से हो रही है।

निकहत जरीन वर्ष 2001 से बैक ऑफ इण्डिया जोनल ऑफिस ए.सी गार्डस, हैदराबाद के स्टॉफ ऑफिसर Appointed है।

Career

Nikhat Zareen Biography 1

भारत की पहली महिला बॉक्सर जो ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गई

स्पोर्ट्स में महिलाओं की भूमिका भारत में बदलती जा रही है। आज कल देश में महिला खिलाड़ियों को भी ज्यादा सम्मान दिया जा रहा है। उनमें से एक महिला बॉक्सर हैं जो देश को अंतरराष्ट्रीय मानक पर उत्तम प्रतिनिधित्व प्रदान कर रही हैं। उनका नाम है निखत ज़रीन। उन्होंने भारत की पहली महिला बॉक्सर बनकर देश को गौरवान्वित किया है।

जब मोहम्मद जमील अहमद ने अपनी बेटी ज़रीन को बॉक्सिंग सिखाई तो उसने उसको एक साल तक प्रशिक्षित किया। निखत को 2009 में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, आईवी राव के नेतृत्व में विशाखापत्तनम के भारतीय खेल प्राधिकरण में शामिल किया गया। एक साल बाद, वह 2010 में ईरोड नेशनल में ‘गोल्डन बॉक्सर’ के रूप में घोषित की गई।

Conclusion

निखत ज़रीन अभी माता-पिता के साथ हैं और अपने शौक को पूरा करने में लगे हुए हैं। उन्हें बॉक्सिंग में रुचि पहले से ही थी। जब वे छोटी थीं, उन्हें देखकर उनके पिता ने उन्हें बॉक्सिंग की तालिम देना शुरू की। उन्होंने बॉक्सिंग में इतनी महारत हासिल की कि वे बाद में इसमें काफी सफल हो गईं।

मुंशी प्रेमचंद: जीवनी, कहानी, उपन्यास, नाटक | Munshi PremChand Biography in Hindi 2023 [6 Best Books]

munshi premchand

Munshi Premchand: मुंशी प्रेमचंद भारत के सबसे लोकप्रिय उपन्यासकारों में से एक है, इनका असली नाम धनपत राय श्नीवास्तव था, इनकी रचनाएं अधिकतर उस समय के जीवन के बारे में होती थी, जब भारत अंग्रेजों की दासता से जूझ रहा था। आज हम इस लेख में मुंशी प्रेमचंद की जीवन परिचय एवं उनकी रचनाएँ आदि के बारे में जानेंगे।

जीवन परिचय

नामधनपत राय श्रीवास्तव (मुंशी प्रेमचंद)
जन्म31 जुलाई 1880
(लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत)
मृत्यु08 अक्टूबर 1936
(वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत)
जन्म स्थान बनारस
पिता का नाममुंशी अजायबराय
माता का नामआनन्दी देवी
व्यवसायकहानी और उपन्यास
शिक्षाबीए
प्रथम उपन्यासअस्थि (1899)
प्रमुख रचनागोदान’, ‘गबन’, ‘नमक का दरोगा’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’,
‘काफ़न’, ‘ईदगाह’, ‘कुंदन’ और ‘गुलाबी कैलेंडर

मुंशी प्रेमचंद (Munshi Premchand) का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी जिले (उत्तर प्रदेश) के लमही गाँव में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम आनन्दी देवी तथा पिता का नाम मुंशी अजायबराय था, जो लमही में डाकमुंशी थे। उनका वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था।

मुंशी प्रेमचंद ने अपनी शिक्षा वाराणसी के दयानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से प्राप्त की। बाद में उन्होंने कानपुर में अपनी शिक्षा जारी रखी और बीए डिग्री हासिल की।

मुंशी प्रेमचंद का काम उन्हें अपनी रचनाओं के जरिए अमर बना दिया। उनके उपन्यासों, कहानियों और नाटकों में लोगों के दर्द और पीड़ा को बताने की एक अलग अहमियत थी।

साहित्यक जीवन

उनकी रचनाएं सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर आधारित थीं। उन्होंने समाज में जातिवाद, व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

मुंशी प्रेमचंद (Munshi Premchand) का पहला उपन्यास ‘अस्थि’ था जो 1899 में प्रकाशित हुआ था। उनकी अन्य प्रमुख रचनाएं हैं – ‘गोदान’, ‘गबन’, ‘नमक का दरोगा’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘काफ़न’, ‘ईदगाह’, ‘कुंदन’ और ‘गुलाबी कैलेंडर’।

Munshi Premchand ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों को समाज के अन्यायों से अवगत करवाया और सामाजिक बदलाव के लिए उन्हें प्रेरित किया।

उनकी रचनाओं में लोगों के दर्द और पीड़ा को बताने की एक अलग अहमियत थी। इन्हीं कारणों से वे आधुनिक हिंदी के संदर्भ में सबसे बड़े उपन्यासकारों में से एक माने जाते हैं।

मुंशी प्रेमचंद ने अपनी जीवन के अंतिम दिनों तक लेखन की कला से जुड़े रहे। उन्होंने अपने जीवन में कुल 300 से अधिक रचनाएं लिखी थीं।

मुंशी प्रेमचंद 8 अक्टूबर, 1936 को उनके प्रिय शहर वाराणसी में निधन हो गए थे। लेकिन उनकी रचना और उनका जीवन उनकी रचनाओं के माध्यम से लोगों के बीच आज भी जीता है।

उन्हें आज भी हिंदी साहित्य के सबसे बड़े उपन्यासकारों में से एक माना जाता है। जिसका उल्लेख प्रेमचंद का जीवन परिचय इन हिंदी विकिपीडिया में भी पढ़ा जा सकता है,

आज हमने मुंशी प्रेमचंद (Munshi Premchand) के जीवन की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जाना। उनकी रचनाओं में समाज के विभिन्न अंगों की जो प्रतिबिम्बित होती है,

वे उनकी असीम सफलता का सबसे बड़ा कारण हैं। उनके लेखन से लोगों में जागरूकता और समाज में सुधार की भावना पैदा हुई।

इसलिए, हम सबको उनकी रचनाओं से प्रेरित होना चाहिए और समाज के विभिन्न अंगों की समस्याओं का समाधान ढूंढना चाहिए।

अगर आप हिंदी साहित्य में रूचि रखते हैं तो Munshi Premchand ki Rachnaye को पढ़ना न भूलें। उनके उपन्यास ‘गोदान’, ‘निर्मला’, ‘रंगभूमि’ और कहानियां जैसे ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘दो बैलों की कथा’, ‘भूखी’ आदि अधिकांश लोगों द्वारा पसंद की जाती हैं।

मुंशी प्रेमचंद (Munshi Premchand) का जीवन उनकी रचनाओं से बहुत मददगार है। उनकी रचनाओं में समाज के विभिन्न अंगों की जो प्रतिबिम्बित होती है,

वे उनकी असीम सफलता का सबसे बड़ा कारण हैं। उनके लेखन से लोगों में जागरूकता और समाज में सुधार की भावना पैदा हुई।

इसलिए, हम सबको उनकी रचनाओं से प्रेरित होना चाहिए और समाज के विभिन्न अंगों की समस्याओं का समाधान ढूंढना चाहिए।

रचनाएँ

उपन्यास:- 1. असरारे मआबिद, 2. हमखुर्मा व हमसवाब, 3. किशना, 4. रूठी रानी, 5. जलवए ईसार, 6. सेवासदन, 7. प्रेमाश्रम, 8. रंगभूमि, 9. निर्मला, 10. कायाकल्प, 11. अहंकार, 12. प्रतिज्ञा, 13. गबन, 14. कर्मभूमि, 15. गोदान, 16. मंगलसूत्र
कहानी:-अन्धेर, 2. अनाथ लड़की, 3. अपनी करनी, 4. अमृत, 5. अलग्योझा, 6. आखिरी तोहफ़ा, 7. आखिरी मंजिल, 8. आत्म-संगीत, 9. आत्माराम, 10. दो बैलों की कथा, 11. आल्हा, 12. इज्जत का खून, 13. इस्तीफा, 14. ईदगाह, 15. ईश्वरीय न्याय, 16. उद्धार, 17. एक आँच की कसर, 18. एक्ट्रेस, 19. कप्तान साहब, 20. कर्मों का फल, 21. क्रिकेट मैच, 22. कवच, 23. कातिल, 24. कोई दुख न हो तो बकरी खरीद ला, 25. कौशल़, 26. खुदी, 27. गैरत की कटार, 28. गुल्‍ली डण्डा, 29. घमण्ड का पुतला, 30. ज्‍योति, 31. जेल, 32. जुलूस, 33. झाँकी, 34. ठाकुर का कुआँ, 35. तेंतर, 36. त्रिया-चरित्र, 37. तांगेवाले की बड़, 38. तिरसूल, 39. दण्ड, 40. दुर्गा का मन्दिर, 41. देवी, 42. देवी – एक और कहानी, 43. दूसरी शादी, 44. दिल की रानी, 45. दो सखियाँ, 46. धिक्कार, 47 धिक्कार – एक और कहानी, 48. नेउर, 49. नेकी, 50. नबी का नीति-निर्वाह, 51. नरक का मार्ग, 52. नैराश्य, 53. नैराश्य लीला, 54. नशा, 55. नसीहतों का दफ्तर, 56. नाग-पूजा, 57. नादान दोस्त, 58. निर्वासन, 59. पंच परमेश्वर, 60. पत्नी से पति, 61. पुत्र-प्रेम, 62. पैपुजी, 63. प्रतिशोध, 64. प्रेम-सूत्र, 65. पर्वत-यात्रा, 66. प्रायश्चित, 67. परीक्षा, 68. पूस की रात, 69. बैंक का दिवाला, 70. बेटोंवाली विधवा, 71. बड़े घर की बेटी, 72. बड़े बाबू, 73. बड़े भाई साहब, 74. बन्द दरवाजा, 75. बाँका जमींदार, 76. बोहनी, 77. मैकू, 78. मन्त्र, 79. मन्दिर और मस्जिद, 80. मनावन, 81. मुबारक बीमारी, 82. ममता, 83. माँ, , 84. माता का ह्रदय, 85. मिलाप, 86. मोटेराम जी शास्त्री, 87. र्स्वग की देवी, 88. राजहठ, 89. राष्ट्र का सेवक, 90. लैला, 91. वफ़ा का खजर, 92. वासना की कड़ियां, 93. विजय
विश्वास, 95. शंखनाद, 96. शूद्र, 97. शराब की दुकान, 98. शान्ति, 99. शादी की वजह, 100. शान्ति, 101. स्त्री और पुरूष, 102. स्वर्ग की देवी, 103. स्वांग, 104. सभ्यता का रहस्य, 105. समर यात्रा, 106. समस्या, 107. सैलानी बन्दर, 108. स्‍वामिनी, 109. सिर्फ एक आवाज, 110. सोहाग का शव, 111. सौत, 112. होली की छुट्टी, 113.नमक का दरोगा, 114.गृह-दाह, 115. सवा सेर गेहूँ नमक का दरोगा, 116.दूध का दाम, 117.मुक्तिधन, 118.कफ़न
नाटक:-1. संग्राम, 2. प्रेम की वेदी, 3. कर्बला
निबंध:-1. पुराना जमाना नया जमाना, 2. स्‍वराज के फायदे, 3. कहानी कला (1,2,3), 4. कौमी भाषा के विषय में कुछ विचार, 5. हिन्दी-उर्दू की एकता, 6. महाजनी सभ्‍यता, 7. उपन्‍यास, 8. जीवन में साहित्‍य का स्‍थान।

Conclusion

यह थी Munshi Premchand ki Jeevani हिंदी में। अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई भी सुझाव हो, तो कमेंट बॉक्स में हमें बताएं।

आशा करते हैं कि यह लेख आपको मुंशी प्रेमचंद (Munshi Premchand) की जीवनी से अवगत कराने में सफल हुआ होगा। हमारी वेबसाइट पर बने अन्य लेखों को पढ़ते रहें। हमें आपकी राय से बहुत खुशी होगी। धन्यवाद!

मुंशी प्रेमचंद की कुल कितनी रचनाएं हैं?

इन्होंने कुल 300 कहानियाँ, 3 नाटक, 15 उपन्यास, 7 बाल पुस्तक, 10 अनुवाद आदि की रचना की है।

प्रेमचंद के पहले उपन्यास का नाम क्या है?

मुंशी प्रेमचंद का सबसे पहला उपन्यास सेवासदन था, जोकि 1918 में प्रकाशित हुआ था, मूलतः यह उनके द्वारा पहले ‘बाजारे-हुस्‍न‘ नाम से उर्दू में लिखा गया था, जिसका ‘सेवासदन’ के नाम से हिंदी रूप में पहले प्रकाशित हुआ।

अवध ओझा सर: जीवनी, संघर्ष, उपलब्धि | Avadh Ojha Sir Biography in Hindi 2023 [Struggle Story]

awadh ojha sir

Avadh Ojha Sir: दोस्तों, कोरोना महामारी के बाद से ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं, चाहे वो शिक्षा का हो या कुछ और ही क्यों न हो। अगर आप UPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपने ऑनलाइन शिक्षक और यूट्यूबर अवध ओझा सर का नाम जरूर सुना होगा। अवध ओझा सर का अपना खुद का कोचिंग संस्थान है जिसमें वे देश भर के हजारों बच्चों को मोटिवेट करने के साथ-साथ एग्जाम की तैयारी भी कराते हैं। उनके पढ़ाने का तरीका सबसे अलग होता है।

अवध ओझा सर की जीवनी

नाम अवध ओझा
पूरा नाम अवध प्रताप ओझा
जन्म तिथि 13 जुलाई 1984
Popular Name Avadh Ojha Sir
जन्म स्थान गोंडा, उत्तरप्रदेश
शैक्षणिक योग्यता स्नातक
धर्म हिन्दू
स्कूल का नाम फातिमा स्कूल, गोंडा, उत्तर -प्रदेश
पेशा UPSC शिक्षक , मोटिवेशन स्पीकर ,
लेखक और समाज सेवक
वैवाहिक स्थिति विवाहित (01 मई 2007)
पत्नी का नाम मजारी ओझा
बच्चा तीन (गुनगुन, बुलबुल, पीहू)

आधुनिक समय के शिक्षा गुरु अवध ओझा को आज के समय के द्रोणाचार्य के रूप में जाना जाता है।

उनकी यूट्यूब वीडियोज से उन्हें बहुत से UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों ने जाना है। उनके अलग-अलग पढ़ाने के तरीकों से उन्होंने वायरलता हासिल की है।

अवध प्रताप ओझा इनका पूरा नाम है लेकिन लोग उन्हें ओझा सर के नाम से जानते हैं।

2020 के साल में उन्होंने यूट्यूब पर शिक्षा देना शुरू किया और अब तक वे अपने अलग अंदाज से 1000 से भी अधिक छात्रों को सिविल सेवा की तैयारी करवा चुके हैं।

उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से छात्रों को तैयार कराया है। Avadh Ojha Sir उत्तर प्रदेश के गोंडा में जन्मे थे और

वे खुद भी IAS बनने का सपना देखते थे, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हुआ। जीवन के संघर्षों से निपटकर अब वे सभी UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए डिअर ओझा सर बन चुके हैं।

अवध ओझा सर की शिक्षा

अवध ओझा जी ने फातिमा स्कूल, गोंडा जिला, उत्तर प्रदेश से अपनी स्नातक की पढ़ाई की थी। उन्हें गोंडा से बहराइच पढ़ने के लिए भेजा गया,

जहाँ वह एक साल रहे। फिर उन्होंने अगली पढ़ाई के लिए इलाहाबाद जाना शुरू किया।

अवध के माता-पिता उन्हें मेडिकल फील्ड में तैयारी करवाना चाहते थे, लेकिन अवध को मेडिकल में खास दिलचस्पी नहीं थी।

इलाहाबाद जाने के बाद, जब वे स्नातक कर रहे थे, तब उन्हें UPSC के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं थी और न ही उनका उस दिशा में कोई विशेष झुकाव था।

हालांकि, उनके साथ रहने वाले छात्रों ने UPSC की तैयारी की और उन्हें भी उसमें हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। ओझा ने UPSC में सभी प्रयास किए लेकिन वह इस परीक्षा को क्रैक नहीं कर पाए।

Avadh Ojha Sir Family

अवध सर के परिवार में उनके माता-पिता, उनकी पत्नी और तीन बेटियाँ हैं – बुलबुल, गुनगुन और पिहू। उनके पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है, जो गोंडा में पोस्ट मास्टर के पद पर थे। Avadh Ojha Sir की पत्नी का नाम मंजारी ओझा है, जिससे वह साल 2007 में शादी कर चुके हैं।

Avadh Ojha Sir Career

avadh ojha sir

ओझा सर एक जाने माने शिक्षक हैं जो अपनी अनोखी पढ़ाने की कला से विख्यात हुए हैं। उन्होंने सिर्फ छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ UPSC की तैयारी में उनका मार्गदर्शन भी किया है।

उनकी UPSC कोचिंग की शुरुआत साल 2005 में हुई थी जब वह इलाहबाद से दिल्ली आए थे।

पहले अवध सर एक कोचिंग संस्थान में हिस्ट्री विषय को पढ़ाते थे जहाँ बच्चों को उनके पढ़ाने का तरीका बहुत पसंद आता था। उसके बाद उन्होंने अपने कोचिंग संस्थान खोलने की यात्रा शुरू की थी।

लेकिन उन समय ओझा जी आर्थिक समस्यों से जूझ रहे थे क्योंकि उनके पास कोचिंग संस्थान और घर के किराए के लिए पैसे नहीं थे। फिर भी, 2007 में मंजारी ओझा से उनका विवाह हो गया था

जब वह केवल 21 वर्ष के थे। किराए के लिए पैसे निकालने के लिए, वे लगभग 7 महीने तक रात में 8 से 2 बजे तक बारटेंडर की नौकरी करते थे और दिन के समय कोचिंग में पढ़ाते थे।

ओझा सर ने 2019 में महाराष्ट्र के पुणे में IQRA कोचिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने शुरुआत में एक बच्चे को पढ़ाना शुरू किया था, जिससे धीरे-धीरे उनकी कोचिंग संस्था में बच्चों की संख्या बढ़ती गयी।

साल 2020 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरु किया, जहाँ कई बच्चे UPSC की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने पहले चाणक्य आईएएस एकेडमी, वाजीराम रवि आईएएस एकेडमी, एबीसी एकेडमी ऑफ सिविल आदि जैसी कई कोचिंग संस्थाओं में पढ़ा चुके है।

Conclusion

इसके रूप में, हमने देखा कि अवध ओझा एक बहुत ही प्रभावशाली शिक्षक हैं जो अपनी पढ़ाने की अनोखी कला से पूरे देश में उभर रहे हैं।

उन्होंने अपने जीवन के सभी संघर्षों के बावजूद अपने सपनों के लिए काफी मेहनत की है। उनकी कला और उनकी दृष्टि देश के बच्चों को UPSC जैसी विषम परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मदद कर रही है।

उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण उनकी प्रतिभा, मेहनत और लगन है जिससे वे अपने बच्चों को सफल बना रहे हैं। यह एक मोटिवेशनल कहानी है जो हमें उत्साहित करती है अपने सपनों की पूर्ति के लिए मेहनत करने के लिए।

अब्दू रोज़िक: जीवनी, संघर्ष, गाना, टीवी शो | Abdu Rozik Biography in Hindi 2023

abdu rozik biography

Abdu Rozik: अब्दू रोज़िक एक प्रसिद्ध तजाकिस्तानी गायक है भारत में Colors चैनल के Reality Show Bigg Boss 16 में भाग लिया था, जिसमें उन्होने बेहद सुन्दर ढंग से लोगों का मनोरंजन किया था।

Abdu Rozik Biography Highlights

नाम:- Savriqul Muhammadroziqi 
known professionally अब्दुक रोजिक
जन्म तिथि:- 23 September 2003
राष्ट्रीयता:- तजाकिस्तान
पेशा:- गायक, ब्लॉगर
प्रसिद्ध तजाकिस्तानी गीत:- ओही दिल ज़ोर (2019),
चाकी चौकी बोरोन (2020) और
मोदार (2021)
लंबाई (Height) 3 फीट 1 इंच (94 cm)
सोशल मिडिया प्रोफाईल इंस्टाग्राम – अब्दु रोजिक
यू-टूब – अब्दु रोजिक
वजनः- 38 पाउंड (17 किलोग्राम)
वैवाहिक स्थितिः- अविवाहित

अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) का जन्म 23 सितंबर 2003 को तजाकिस्तान के गिज़दरवा, पंजाकेंट में एक मुस्लिम परिवार में सावरिकुल मुहम्मद और रूह अफ़ज़ा के यहाँ हुआ था।

उनका नाम सावरिकुल मुहम्मदरोज़िकी रखा गया। उनके माता-पिता माली का काम करते थे। उनके दो भाई और दो बहनें हैं।

उनकी लंबाई कम होने का ईलाज जिसे रिकेट्स कहा जाता है, बच्चे के रूप में, रोज़िक को रिकेट्स का निदान किया गया था,

एक वृद्धि हार्मोन की कमी जिसे उचित चिकित्सा उपचार से ठीक किया जा सकता था। लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनके परिजन उसका इलाज नहीं करा सके। नतीजतन, उनके शरीर की वृद्धि रुक गई थी।

बहुत कम उम्र में, रोज़िक ने गिज़दरवा की सड़कों पर गाना शुरू कर दिया था। 2019 में गाने के दौरान, उन्हें ताजिकिस्तानी रैपर-ब्लॉगर बैरन (बेह्रुज़) का समर्थन मिला,

जिन्होंने रोज़िक के पिता को गायक के रुप में अपना करियर बनाने के लिए राजी किया।

chrome screenshot 7
Abdu Rozik with Baron (Behruz)

अनुमति मिलने के बाद वे बैरन के साथ दुबई शिफ्ट हो गए। शुरुआत में, बैरन ने उनकी काफी आर्थिक मदद की।

रोज़िक ने ओही दिल ज़ोर (2019), चाकी चौकी बोरोन (2020) और मोदार (2021) जैसे विभिन्न ताजिकिस्तानी गीत गाए।

वर्ष 2021 में, उन्होंने अरिजीत सिंह द्वारा हिंदी गीत एना सोना गाते हुए एक वीडियो अपलोड किया।

वर्ष 2022 में, उन्हें 22 वें IIFA पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था, जो अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था,

जहाँ उन्होंने 1994 की फिल्म 1942: ए लव स्टोरी से हिंदी गीत “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” गाया था। जोकि सलमान खान के लिए गाना गाया था ।

2021 में, उन्होंने रूसी एमएमए लड़ाकू हस्बुल्ला को चुनौती दी, लेकिन रूसी बौना एथलेटिक एसोसिएशन (आरडीएए) ने इसे अनैतिक बताते हुए इसकी मंजूरी नहीं दी।

अक्टूबर 2022 में, उन्होंने बिग बॉस 16 में भाग लिया, जिसके पहले उन्हें सलमान खान अभिनीत फिल्म किसी का भाई किसी की जान में अभिनय करने के लिए अनुबंधित किया गया था।

अब्दू रोज़िक एक ऐसे कलाकार हैं जो दूसरों को उनके सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देते हैं। उनके उदार मन और अधिकारी सोच की वजह से उन्होंने बहुत से लोगों की मदद की है जो उनके समर्थन में आये हैं।

अब्दू रोज़िक एक ऐसे कलाकार हैं जिनका जीवन संघर्ष और महनत से भरा हुआ है। उन्होंने अपने सपनों के पीछे भागते हुए जीवन में कई संघर्षों का सामना किया है।

लेकिन वह हमेशा आगे बढ़ते हुए रहते हैं और उन्हें अपनी सफलता तक पहुंचने में कोई भी रुकावट नहीं आती है।

Biography Reference

Conclusion

आखिरकार, अब्दू रोज़िक (Abdu Rozik) एक ऐसा कलाकार हैं जो कद में छोटा होने के बावजूद अपनी कला के जरिए समाज के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास करते हैं। उन्हें यह दृष्टिकोण से देखा जा सकता है कि वे कलाकार होते हुए भी एक समाज सेवी भी हैं।

अब्दू रोज़िक (Abdu Rozik) का जीवन परिचय देते हुए हमने उनके जीवन के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को जाना। उनके जीवन के संघर्षों और महनत से भरे हुए दौर को देखते हुए हम सबको यह याद रखना चाहिए कि हमेशा मेहनत और उदार मन से काम करने से ही हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

यदि आपके पास अब्दू रोज़िक के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी है तो आप हमें नीचे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं। हम आपके सुझावों का स्वागत करते हैं।

अब्दू रोजिक क्यों प्रसिद्ध है?

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स यानि MMA जिनमे बच्चों एवं बौने खिलाडी शामिल होते है. इन्होने इसमें कई फाइट की है अब्दू रोजिक वर्ष 2021 में अब्दू ने रूसी एमएमए फाइटर हसबुल्ला के साथ फाइट की थी.

दुनिया का सबसे छोटा सिंगर कौन है?

दुनिया का सबसे छोटा सिंगर तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक को कहा जाता हैं।

How to Check Pan Link Aadhar Status: Process, Penalty, Due Date Hindi 2023 [Ultimate Guide]

link aadhar status

Pan Link Aadhar Status | Pan Aadhar Link Status : How to Check your pan aadhar link status online ? Follow these steps

सरकार ने सभी करदाताओं को अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए Important Notice जारी किया है ताकि वे अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड जल्द से जल्द से जोड़ने का कार्य पूरा कर लें। 31 मार्च 2023 तक जोड़ने पर 1000/- की राशि जमा करना होगा. अपने पैन आधार लिंक स्टेटस को जल्द से जल्द चेक करें. यदि जोड़ना बाकी है जल्द से जल्द जोड़ लें। 

यदि अभी तक नहीं जोड़े है तो आइए सीखे कैसे आज के डिजिटल युग में, अपने पैन (PAN No.) को अपने आधार नंबर से लिंक करना आसान है।

Pan Aadhar Link Status Important Link

Pan Aadhar Link Due Date 31 March 2023
Due Date Extended 30 June 2023
Pan Aadhar Link Status Check Click
Pan Aadhar Link Click
Income Tax Quick Links Click
Income Tax Home Page Click

Pan Aadhar Link Deadline Notification

aadhaar pann

Pan Link Aadhar Status Process Hindi

Income Tax के Notice के बाद PAN-AADHAR Linking से संबंधित Query में काफी तेजी से वृद्धि हुई है, क्योंकि इसके जुर्माना से बचने के लिए आवश्यक है आपका पता होना कि आपका पैन आधार से जुड़ा है कि नहीं.

इसलिए सबसे पहला सवाल है कि कैसे पता करें कि आपका पैन आधार से लिंक है कि नहीं. इसके लिए नीचे लिखे स्टेप के माध्यम से सीखे-

pan link aadhar status

पैन आधार लिंक स्टेस चेक करने के स्टेप

स्टेप -1: ब्राउजर में incometax.gov.in साईट को ओपन करें

pan link aadhar status

सबसे पहले ब्राउजर ओपन करें, एवं incometax.gov.in वेबसाईट को ओपन कर लें.

स्टेप -2: Link Aadhar Status पर क्लिक करें.

chrome screenshot 8

वेबसाईट पर दिये गये Link Aadhar Status बटन पर क्लिक करें, जिससे पैन नं0 एवं आधार नं0 लिखने का ऑपशन दिखायी देगा.

स्टेप -3 : अब पैन नं. एवं आधार नं. लिखें

chrome screenshot 9

उपर दिये गये PAN के बगल बने बॉक्स में पैन नं0 लिखें, एवं Aadhar Number के नीचे वाले बॉक्स में आधार नं0 लिखें, दोनो लिखते ही नीचे View Link Aadhar Status बटन Active हो जाएगा।

स्टेप -4: अब View Link Aadhar Status बटन पर क्लिक करें

chrome screenshot 10

पैन आधार नं0 लिखते ही View Link Aadhar Status बटन Active हो जाएगा, अब उस पर क्लिक करें.

स्टेप -5: अब पैन आधार लिंक से संबंधित मैसेज से चेक करें.

chrome screenshot 11

इस मैसेज को पढ़े, यदि आपका लिंक होगा तो Already Link लिखा होगा, यदि नहीं होगा तो उससे संबंधित मैसेज दिखाई देगा.

Pan Link Aadhar Status Process English

How to Check PAN-Aadhaar Linking Status? Process English – If you have already linked your PAN and Aadhaar and want to know the status of the same, you can follow the steps provided below: 

How to Pay PAN-Aadhaar Linking Penalty Fee? 

If your PAN and Aadhaar cards are not linked, you may link them by March 31, 2023, after paying a penalty of Rs 1000 only. 

Follow the steps provided below: 

Step 1

Go to the Income Tax e-filing portal: https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ 

Step 2

Click on “Quick Links” on the left side of the page, then 

Step 3

select “Link Aadhaar Status”. 

Step 4

Enter your 10-digit PAN number and 12-digit Aadhaar number. 

Step 5

Click on “View Link Aadhaar Status”. 

Step 6

If your Aadhaar number appears, it means your PAN and Aadhaar cards are already linked.

Otherwise, you’ll need to take the necessary steps to link them. 

Step 1

Visit the Income Tax e-Filing portal homepage and 

Step 2

click on “Link Aadhaar” in the Quick Links section. 

Step 3

Enter your PAN, and mobile number to receive an OTP. 

Step 4

After OTP verification, you’ll be redirected to the e-Pay

Conclusion

इस तरह से उपर दिये गये स्टेप को फॉलो करके स्थिति की जाँच करें, यदि नहीं लिंक है तो अविलम्ब लिंक करें,

आशा करते है उपर दिये गये Link Aadhar Status से जुड़ी जानकारी पंसद आयी होगी, अपने शिकायत एवं सुझाव को कमेंन्ट बॉक्स के माध्यम से हमें बताएँ, हमें इंतजार रहेगा।

Q. How can I check my Aadhar link and PAN status?

Ans. 1. Go to Income Tax e-filling portal 2. Click on Link Aadhar Status 3. Enter Pan No. and Aadhar No. 4. Click on View Aadhar Link Status 5. Verify in Detail Your Pan Aadhar Link Status

Q. Can we link the Aadhar number online?

Ans. Yes, Sure Follow the Step – 1. Go to Income Tax e-filling portal 2. Click on Link Aadhar Status 3. Enter Pan No. and Aadhar No. 4. Click on View Aadhar Link Status 5. Verify in Detail Your Pan Aadhar Link Status

तेजस्वी यादव: जीवनी, विवाद, राजनीति, घटनांए | Tejashwi Yadav Biography in Hindi 2023 [Success Story]

Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav: आजकल बिहार के राजनीतिक दलों में एक नाम चर्चित हो रहा है और वह है तेजस्वी यादव। यह युवा नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे है। इन दिनों तेजस्वी यादव बिहार के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। तेजस्वी यादव का जीवन एक बहुत ही रोचक और सीखदायक है।

तेजस्वी यादव बायोग्राफी

नाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)
जन्म तिथि 10 नवंबर 1989
पिता का नाम लालू प्रसाद यादव
माता का नाम राबड़ी देवी
राजनीतिक करियर की शुरुआत वर्ष 2014
पत्नी का नाम रेचल गोडिन्हो, राजश्री यादव (शादी के बाद)
भाई 2 भाई (स्वयं एवं  तेज प्रताप यादव)
बहन 5 बहन (मीसा भारती, बड़ी बहन)

Tejashwi Yadav का बचपन और शिक्षा

तेजस्वी यादव का जन्म 10 फरवरी 1989 को बिहार के पटना में हुआ था। उनके पिता लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री और भारत के रेल मंत्री रहे। उनकी मां राबड़ी देवी भी पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी है। तेजस्वी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से पूरी की थी। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा दिल्ली स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है।

पारिवारिक जीवन

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने लंबे समय के दोस्त रेचल गोडिन्हो से 9 दिसंबर 2021 को शादी की। जोकि हरियाणा के रेवाड़ी के एक ईसाई परिवार से है और

बचपन से ही दिल्ली में रह रही थी। रेचल और तेजस्वी ने नई दिल्ली के आरके पुरम में डीपीएस स्कूल में एक साथ पढ़ाई की थी ।

शादी के बाद रेचल ने अपना नाम बदलकर राजश्री यादव रख लिया है।

राजनीतिक सफर

तेजस्वी यादव ने अपनी राजनीतिक करियर 2014 में शुरू की। वे उन्होंने राजनीतिक दल जनता दल (युवा) में शामिल हुए थे।

बाद में उन्होंने जनता दल से जुड़कर उनके लोकप्रिय नेता एवं पिता लालू प्रसाद यादव के साथ समर्थकता प्रदर्शनों में भी हिस्सा लिया।

2015 में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार सरकार में वित्त मंत्री बने। उन्होंने युवाओं के विकास और रोजगार के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की।

तेजस्वी यादव के समर्थक

तेजस्वी यादव के समर्थक उन्हें एक युवा नेता के रूप में जानते हैं। उन्होंने बिहार के युवाओं के लिए नौकरियां बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।

उन्होंने बिहार के स्कूलों को भी महत्वपूर्ण बनाने के लिए नए पाठ्यक्रम शुरू करवाए हैं। उन्होंने बिहार में जनसुनवाई की सुविधा भी शुरू करवाई है।

विवाद

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार में वित्त मंत्री के रूप में काम किया है, लेकिन उन्हें विवादों से घिरा रहा है। 2017 में तेजस्वी यादव को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री के बारे में सवाल उठे थे।

इसके बाद उन्होंने इस मामले में संशोधन करने के बाद अपनी डिग्री वापस ली थी। लेकिन इस विवाद के बाद उन्हें नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के लिए कहा था।

यह विवाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के राजनैतिक करियर के लिए बहुत बड़ा झटका था। वर्तमान में तेजस्वी यादव जनता दल के उपाध्यक्ष हैं और उन्होंने अपनी पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर अधिक जोर देना शुरू कर दिया है।

जीवन की मुख्य बाते

Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव एक जुनूनी नेता हैं जिन्होंने बिहार में युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने जनता दल से जुड़कर लालू प्रसाद यादव के साथ समर्थकता प्रदर्शनों में भी हिस्सा लिया है।

उन्होंने बिहार सरकार में वित्त मंत्री के रूप में काम किया है, लेकिन उन्हें विवादों से घिरा रहा है। वर्तमान में उन्हें जनता दल के उपाध्यक्ष के रूप में देखा जाता है।

यदि आप अपने बच्चों को भी तेजस्वी यादव के बारे में बताना चाहते हैं, तो उन्हें यह बताएं कि तेजस्वी एक जुनूनी नेता हैं जो अपने प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।

वह बिहार के युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू करते हैं जो उन्हें उनकी करियर बनाने में मदद करती हैं।

इसके अलावा, तेजस्वी यादव का जीवन उन्हें जीने के लिए उत्साह देता है और यह भी बताता है कि संघर्ष से हम जीत सकते हैं।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक बहुत ही प्रभावशाली नेता हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।

इसलिए, तेजस्वी यादव की जीवनी से हमें यह सबक मिलता है कि जीतने के लिए हमें संघर्ष करना पड़ता है। यह भी साबित होता है कि यदि हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हों तो हम सफल हो सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह तेजस्वी यादव की जीवनी से संबंधित लेख पसंद आया होगा। तेजस्वी यादव एक बहुत ही प्रभावशाली नेता बनने की ओर अग्रसर हैं

जिन्हें देश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उनका जीवन एक प्रेरणादायक संघर्ष का प्रतीक है जो हमें उन्नति की तरफ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

यदि आप भी तेजस्वी यादव के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो उनके जीवन परिचय का अधिक अध्ययन करें और उनके कार्यकाल के दौरान की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में अधिक जानें।

तेजस्वी यादव के सफल नेतृत्व की एक अहम वजह उनकी दृष्टिकोण है, जो भविष्य के लिए एक उज्ज्वल दृष्टिकोण वाले ब्यक्ति है।

उन्होंने अपनी जीवनी में अनेकों बाधाओं का सामना किया है, लेकिन वह इन सभी बाधाओं के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने में सफल करने में लगे रहे हैं।

तेजस्वी यादव के जीवन से हमें यह सबक मिलता है कि यदि हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हों तो हम सफल हो सकते हैं।

इसलिए, हमें तेजस्वी यादव के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी तरह उन्नति के लिए लगातार काम करना चाहिए। उन्होंने देश की युवा पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है

और इसलिए उन्हें हमेशा से देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक माना जाता है।

आजकल तेजस्वी यादव ने अपने नेतृत्व में बिहार के लिए एक नई सोच लाने के लिए अपनी विशेष योजनाएं बनाई हैं। वह बिहार को एक विकासशील राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

उनकी विशेष योजनाएं बिहार की जनता के बीच बहुत ही लोकप्रिय हो रही हैं और उन्हें बिहार में सक्षम नेताओं में से एक बनाने के लिए लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं।

तेजस्वी यादव की जीवनी निश्चित रूप से हमें एक सफल नेता बनने के लिए जरूरी चीजों के बारे में सिखाती है। वह दिखाते हैं कि सफलता का सफर थोड़ा लंबा और कठिन हो सकता है,

लेकिन सही मार्ग और सही दृष्टिकोण से, हम सफल हो सकते हैं। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक ऐसा नेता है, जो बिहार की जनता के बीच बहुत लोकप्रिय है

और जो उनके विचारों के साथ सहयोग करना चाहते हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार किया है और वे बिहार के लिए एक सकारात्मक भविष्य बनाने में लगातार काम कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव की जीवनी एक अधिकृत आधार पर उपलब्ध है और आप उन्हें ऑनलाइन खोज कर सकते हैं। उनके बारे में अधिक जानने के लिए आप उनके समर्थकों के बीच भी संपर्क कर सकते हैं।

तेजस्वी यादव एक ऐसा नेता है जो न केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में युवाओं के बीच एक लोकप्रिय नेता हैं।

इसलिए, आप चाहें तो तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जीवनी को अपनी जीवन में एक मार्गदर्शक के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

उनकी जीवनी से आपको यह सीख मिलेगी कि सफलता का सफर कठिन हो सकता है, लेकिन उच्च स्तर पर जाने के लिए आपको सफलता के लिए लगातार मेहनत करनी होगी।

इसलिए, तेजस्वी यादव की जीवनी एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि जब भी आप कोई लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए मेहनत करने के साथ-साथ स्थायित्व भी रखना होगा।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इस बात का उदाहरण हैं कि जब आपको जीत हासिल करनी होती है, तो आपको हर हाल में जीतना होता है।

उनकी जीवनी से आप यह भी सीख सकते हैं कि यदि आप अपनी समस्याओं को अपने आप से नहीं हल कर पा रहे हैं, तो आपको अन्य लोगों से मदद मांगनी चाहिए।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी अपने जीवन में अनेक बार यह देखा है कि उन्हें समस्याओं का समाधान अपने आप नहीं मिला, लेकिन वे दूसरों से मदद मांगकर अपनी समस्याओं का समाधान पाये।

तेजस्वी यादव ने अपनी जीवनी के माध्यम से एक महान उदाहरण प्रस्तुत किया है जो बताता है कि एक युवा किस तरह से अपने सपनों को पूरा कर सकता है।

उन्होंने अपने जीवन के मुश्किल समयों में भी कभी नहीं हार मानी और इससे यह सिद्ध होता है कि सफलता उन्हें नहीं मिली बल्कि वे उसे हासिल करते रहे।

संदर्भ

हिन्दी विकिपीडिया – तेजस्वी यादव

Conclusion

आशा है कि आपको तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जीवनी से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपके पास इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। हमें इसका स्वागत करेंगे।

निशा लाम्बा: जीवनी, करियर, सैलून एड्रेस | Nisha Lamba Biography in Hindi 2023

nisha lamba biography

Nisha Lamba: निशा लांबा एक मेकअप एक्सपर्ट और हेयर ट्रीटमेंट स्पेशलिस्ट हैं जो अपने मेकअप और ब्यूटी पार्लर वीडियो के लिए इंटरनेट पर बहुत लोकप्रिय हुई हैं। वह एक ब्यूटी केयर सेंटर की संस्थापक हैं, जहां सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा, कृतिका मलिक, पायल मलिक जैसी विख्यात अभिनेत्रियों का आना जाना रहता है।

निश की सफलता उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उनकी जीवन कहानी बेहद रोमांचक है।

Nisha Lamba Biography

नाम निशा लाम्बा
जन्म स्थान दिल्ली
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पेशा मेकअप एक्सपर्ट और
हेयर ट्रीटमेंट स्पेशलिस्ट
लंबाई 5 फीट 8 इंच
नेट वर्थ 2 करोड़ रुपये
YouTube Channel Nisha Lamba

निश लांभा का जन्म दिल्ली में एक बहुत गरीब मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। लेकिन उन्होंने जीवन में बहुत मेहनत और संघर्ष करके सफलता हासिल की है।

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्कूल से की थी। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति के कारण वे अधिक शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके।

Nisha Lamba का जीवन संघर्ष

उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ब्यूटी पार्लर में नौकरी करनी पड़ी। वे हर साल 5 से 6 घंटे तक ब्यूटी पार्लर में काम करती थीं।

इससे उन्हें स्पार्क ब्यूटी केयर और हेयर ट्रीटमेंट के मेकअप के बारे में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। इस ज्ञान ने उन्हें आगे बहुत मशहूर बनाया।

उन्होंने अपनी ज़िन्दगी एक बहुत बड़ी दुखद घटना के बारे में बताया है। उन्हें एक लड़के से बहुत प्यार हो गया था और उन्होंने एक दूसरे से शादी करने का निर्णय लिया था।

लेकिन उनके माता-पिता इस शादी का विरोध करते थे। इसलिए उन्होंने अपनी माँ की बात नहीं मानते हुए घर से भाग कर शादी की।

बाद में उनके पति ने उन्हें कुछ सालों बाद छोड़ दिया। इसलिए उन्हें अपनी माँ की बात नहीं मानने का दुख ज़िन्दगी भर साथ रहेगा।

Nisha Lamba Carrier

निशा लांबा ने अपनी कुछ पैसों से दिल्ली में अपना स्पर्श ब्यूटी केयर सेंटर खोला था। उनकी ब्यूटी केयर सेंटर धीरे-धीरे लोकप्रिय होने लगी थी।

उनकी सेंटर में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने रहा किया था। सुश्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा, कृतिका मलिक, पायल मलिक आदि लोकप्रिय अभिनेत्रियां इस सेंटर के मुख्य मेहमान हैं।

उनका ब्राइडल मेकअप बहुत लोकप्रिय है। निशा ने कठिन परिश्रम और मेहनत करके अपनी सेंटर को लोकप्रिय बनाया है।

उन्होंने अपने ब्यूटी केयर सेंटर को लोगों तक पहुँचाने के लिए इंस्टाग्राम रोल्स और यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया था। उनके इंस्टाग्राम रोल्स और यूट्यूब वीडियो धीरे धीरे बहुत लोकप्रिय हो गए हैं।

उनके यूट्यूब चैनल का नाम ‘निशा लांबा’ है। वह इस चैनल में ब्यूटी केयर और हेयर ट्रीटमेंट के मेकअप के बारे में वीडियो डालती हैं।

Nisha Lamba केयर सेंटर एड्रेस

निशा लांबा का केयर सेंटर दिल्ली में स्थित है।  

Salon Address : CSC Market, Sector 18B Rd, Sector 18, Sector 18A Dwarka,
Dwarka, New Delhi, Pin code-110075

Conclusion

अंत में, हम कह सकते हैं कि निशा लाम्बा एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं। उन्होंने अपनी सफलता के लिए अधिकतम प्रयास किए हैं और दूसरों के लिए भी एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है।

उनकी उदारता, सामाजिक जागरूकता और सफलता की भावना हम सबके लिए एक मोटिवेशन होनी चाहिए।

इसलिए, हम सभी निशा लाम्बा के सफलता के बारे में जानकर बहुत खुश हैं और आशा करते हैं कि वे भविष्य में भी इसी तरह से सफलता की ओर बढ़ते रहेंगी।

Hindi Me Help वेबसाईट पर आने वाली नयी नयी जानकारियो के लिए फेसबुक पेज को फॉलो एवं लाईक करें।

Q. निशा लांबा के कितने बच्चे हैं?

Ans. निशा लांबा के 2 (दो) बच्चे है।

Q. निशा लांबा कहां है?

Ans. निशा लांबा सेक्टर 18, द्वारका, नई दिल्ली – 110075, में रहती है।

Q. निशा का धर्म क्या है?

Ans. निशा हिन्दू धर्म से है।