HomeHow ToHow to Change Printer in Tally

How to Change Printer in Tally

Rate this post

Change Printer in Tally: जब कम्प्युटर में एक से अधिक Printer लगे हो, और हमें Current Printer के बजाय किसी अन्य Printer से Print करना हो या पीडीएफ प्रिटंर से प्रिन्ट करने की आवश्यकता होती है तब Printer बदलना पड़ता है

इस ब्लॉग में How to Change Printer in Tally के बारे में Step by Step Process के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाएगी.

What is Tally

Tally एक Accounting Software है जिसमें लेन देन की Entry की जाती है एवं इससे तरह-तरह के खाता से संबंधित रिर्पोट तैयार किया जाता है।

जैसे यदि किसी व्यवसाय में यदि कई लोगों को पैसे दिये जाते है एवं स्वीकार किये जाते है और इसकी Entry यदि Tally में कर दी जाय तो यह टैली प्रोग्राम किन लोगों को कितने पैसे दिये गये या उनसे स्वीकार किये गये है उन लोगों का एक खाता तैयार सेकेन्डो में तैयार कर प्रिन्ट कर देता है जिसे यदि मैनुअली किया जाय तो कई घंटो में तैयार किया जा सकेगा।

जब व्यवसाय छोटा होता है तब तो इसे मैनुअली मेनटेन किया जा सकता है लेकिन जिस व्यवसाय में काफी मात्रा में लेने देन किये जाते है तो उनके द्वारा टैली प्रोग्राम की मदद ली जाती है।

Why Change Printer in Tally

टैली में डिफॉल्ट प्रिन्टर के रुप में Configure Printer यदि खराब हो, उसका प्रिन्टर खराब हो, या वह प्रिन्टर Black & White प्रिन्टर हो, यदि Color Printer निकालना हो, या User की ईच्छा हो कि Computer में लगे दूसरे Printer से प्रिन्ट निकाला जाय, ऐसी अवस्था में Printer Change करना पड़ता है

How to Change Printer in Tally

Tally Software में Printer Change करना बिल्कुल ही आसान तरीके से किया जाता है, आईए इसे कुछ Step की मदद से जानते हैः-

स्टेप 1- सबसे पहले टैली प्रोग्राम को ओपन करें.

स्टेप 2- फिर कंपनी को सेलेक्ट करें

स्टेप 3 – फिर जिस रिर्पोट के Print करना है उस रिर्पोट को Alt + P Button Press कर ओपन करें,

स्टेप 4 – अब स्क्रीन के दायें भाग में नीचे की तरफ Select Printer का Option दिखेगा, उसे क्लिक करें

स्टेप 5 – Select Printer के लिए Alt + S बटन दबाकर भी ओपन करें,

स्टेप 6 – अब Desire Printer को सेलेक्ट कर लें.

Manoj Verma
Manoj Vermahttps://hindimehelp.net
यह बिहार के छोटे से शहर से है. ये अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ एम.सी.ए. है, इन्होनें डिजाईनिंग, एकाउटिंग, कम्प्युटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग का स्पेशल कोर्स किया हुआ. साथ ही इन्होनें कम्प्युटर मेंटनेंस का 21 वर्ष का अनुभव है, कम्प्युटर की समस्याओं को सूक्ष्मता से अध्ययन कर उनका समाधान करते है, इन्होने महत्वपूर्ण जानकारियों को इंटरनेंट के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ऑनलाईन अर्निंग, बायोग्राफी, शेयर ट्रेडिंग, आदि विषयों के बारे में लिखते है। लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया ये ज्यादातर कम्प्युटर, मोटिवेशनल कहानी, शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाईन अर्निंग, फेमस लोगों की जीवनी के बारे में लिखते है. साहित्य में इनकी रुचि के कारण कहानी, कविता, दोहा को आसान भाषा में प्रस्तुत करते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular